जौनपुर,10 मार्च (ए)। सदर विधानसभा क्षेत्र की जारी मतगणना के 13 चरण हो जाने के बाद भी नतीजे नहीं घोषित करने से सपा कार्यकर्ताओं आक्रोश फैल गया और उन्होंने आरोप लगाते हुए मतगणना लोकवाणी दी। इस घटना के बाद पंडाल में हडकंप मच गया।
अब तक 4 ही चरण के मतगणना घोषित किये जाने का आरोप।
मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहे सदर विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ता। सपा नेता अनवारुल हक़ समेत कई कार्यकर्ताओ ने लगाया आरोप ।
