जौनपुर में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,18 अक्टूबर एएनएस ।यूपी के जौनपुर जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला में रविवार की शाम सड़क पर टहल रहे युवक की बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार जंगीपुर कला गांव निवासी आलोक प्रजापति का 19 वर्षीय पुत्र रूपेश प्रजापति मोबाइल से बात करते हुए जंगीपुर कला सड़क से होते हुए आज सायं सात बजे अपने नए घर जा रहा था तभी बाइक सवार युवक पहुंचे और उसे लक्ष्य कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिससे वह लहूलुहान हो गिर कर छटपटाने लगा। आसपास के लोग पहुंचे और उसे तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी। वह विगत दिनों मुंबई से यहां घर आया था।

FacebookTwitterWhatsapp