Site icon Asian News Service

जौनपुर में भारत बंद का नहीं दिखा असर, विपक्षी पार्टियों ने कहा रौंदा गया किसानों का आन्दोलन

Spread the love

,

जौनपुर,08 दिसम्बर एएनएस । किसान संसोधन बिल को लेकर आज भारत बंद के आदोलन का असर जौनपुर में पूरी तरह से विफल रहा, आम दिनों के तरह बाजार खुले रहे, जिला प्रशासन और पुलिस बल सोमवार की रात से ही कांग्रेस नेताओं, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत प्रमुख नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर दिया गया, आम आदमी पार्टी के आधा दर्जन नेताओ को हिरासत में लेकर कोतवाली में बैठा दिया गया, सपा नेताओं के घर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। जिसके कारण आज जौनपुर में बंदी का असर नही दिखा , दोपहर बाद जिला प्रशासन पार्टियों के अध्यक्षो के घर पहुंचकर ज्ञापन लिया

सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि वर्तमान सरकार हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए निरीह किसानों का दमन कर रही है, इतिहास गवाह है जिस सरकार ने हिटलरशाही किया है उसका पतन हो गया है,

कांग्रेस जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने आज के दिन को काला दिन बताते हुए कहा कि शासन प्रशासन ने किसानों के आंदोलन को रौदने के लिए कल रात से हमारे कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार करके थानों पर बैठाया गया, और घर नजर बन्द किया गया, वर्तमान सरकार बाप बेटे को लड़ा रही है जवान किसान का बेटा है, आज जवानों से किसानों पर लाठियां चलवा रही है,

Exit mobile version