जौनपुर में शाॅॅपिंग कांप्लेक्स सीवी मार्ट में लगी आग, लाखों का सामान जल कर नष्ट

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर,12 दििसम्बर एएनएस। यूपी के जौनपुर शहर के बदलापुर पड़ाव स्थित सीवी मार्ट मिनी शापिंग कांप्लेक्स में शनिवार को अतितड़के आग लगने से माल के अंदर रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शनिवार की भोर में आग पर काबू पा सकीं।
आग इतनी भयानक थी कि जनपद के सतहरिया, मड़ियाहूं सहित अन्य फायर स्टेशन की भी गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा। यहां तक कि जनपद की सभी सात गाड़ियों के अतिरिक्त दो बड़ी गाड़ियों को वाराणसी से बुलाया गया था। अग्निशमन विभाग का अनुमान है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। शापिंग माल में आग से बचाव के कोई उपाय नहीं थे। अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। वहीं आग पर काबू पाने के बाद हुए नुकसान की जांच की जा रही है।

FacebookTwitterWhatsapp