जौनपुर में 54 और नये कोरोना पॉजिटिव,संख्या हुई 3978

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


जौनपुर, 05 सितम्बर (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज 54 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3978 हो गयी है ।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 54 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 3978 में से अब तक 3441 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 54 की मृत्यु हो चुकी है । उन्होंने बताया कि अभी तक 103764सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 96244की रिपोर्ट मिल चुकी है जबकि 7520 की जांच शेष है

FacebookTwitterWhatsapp