Site icon Asian News Service

ज्यादातर रूसी बलों ने मारियुपोल छोड़ा : पेंटागन

Spread the love

वाशिंगटन, छह मई (ए) अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने कहा कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के इर्द-गिर्द मौजूद ज्यादातर रूसी बल क्षेत्र छोड़कर उत्तर की तरफ बढ़ गए हैं। पेंटागन ने दावा किया कि मारियुपोल और उसके आसपास अब दो सामरिक टुकड़ियों के बराबर या लगभग 2,000 रूसी सैनिक ही रह गए हैं।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मारियुपोल पर रूस के हवाई हमले अब भी जारी हैं, लेकिन रूसी बलों को क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल करने में कोई खास सफलता नहीं मिली है और मुख्य लड़ाई पूर्वी डोनबास इलाके में केंद्रित है।

किर्बी ने कहा कि नौ मई का दिन करीब आने के बावजूद उन्हें रूस की कार्रवाई और गति में कोई अंतर नजर नहीं आया है।

रूस नौ मई यानी द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर तत्कालीन सोविय संघ की जीत की तारीख को विजय दिवस के रूप में मनाता है। बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नौ मई को लाल चौक पर पारंपरिक सैन्य परेड में अपने संबोधन से पहले यूक्रेन में कोई बड़ी कामयाबी दर्ज करना चाहते हैं।

किर्बी ने बताया कि अमेरिका का अब भी यही आकलन है कि रूसी सेना निर्धारित लक्ष्य से पीछे है और डोनबास में अपनी उम्मीद के हिसाब से प्रगति नहीं कर पा रही है।

Exit mobile version