झारखंड: दो महिलाएं मोटरसाइकिल से गिरने के बाद ट्रक की चपेट में आईं, मौत

झारखण्ड रांची
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

हजारीबाग (झारखंड), 31 अक्टूबर (ए) झारखंड के हजारीबाग जिले में दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर के बाद नीचे गिरने पर ट्रक की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.

कटकमदाग पुलिस थाना प्रभारी डीके प्रजापति ने बताया कि कटकमदाग थाना क्षेत्र के उदरनापुर क्षेत्र के पास बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग पर सोमवार की शाम को एक दोपहिया वाहन एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गया। हादसे में दोनों महिलाएं दोपहिया वाहन से सड़क पर जा गिरीं और एक मालवाहक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।.दुर्घटना के समय दोनों महिलाएं दोपहिया वाहन से घर जा रही थीं।

अधिकारी ने बताया कि एक निजी स्कूल की शिक्षिका शीला अंजलि हेम्ब्रम (27) और उनकी दोस्त राजकुमारी मरांडी की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रजापति ने बताया कि शवों को मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया।

दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शाम करीब साढ़े सात बजे बड़कागांव-हजारीबाग रोड को जाम कर दिया।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की कोशिशों के बाद जाम खुलवाया गया।

FacebookTwitterWhatsapp