टीएमसी की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष जॉर्ज बी लिंगदोह ने पार्टी से इस्तीफा दिया

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

शिलांग, दो दिसंबर (ए) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष जॉर्ज बी लिंगदोह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। .

लिंगदोह कांग्रेस के उन 12 विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने वर्ष 2021 में टीएमसी का दामन थाम लिया था, जिसके कारण यह राज्य में रातोंरात मुख्य विपक्षी दल बन गई थी। लिंगदोह ने इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में उमरोई सीट से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, पर हार गये थे।

मेघालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चार्ल्स पाइनग्रोप को लिखे एक पत्र में लिंगदोह ने कहा, ‘‘ टीएमसी की मेघालय इकाई के उपाध्यक्ष और टीएमसी की उमरोई ब्लॉक कमेटी के पद से मैं तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।’’

उनके पत्र की एक प्रति टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को भी भेजी गई है। मेघालय में लिंगदोह पार्टी छोड़ने वाले दूसरे टीएमसी नेता हैं। इसके पहले टीएमसी विधायक एम शांगप्लियांग भाजपा में शामिल हो गये थे और बाद में एनपीपी में चले गये।

Facebook
Twitter
Whatsapp