टैंकर रेलिंग से टकराया, दो व्यक्तियों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गोरखपुर, 27 दिसंबर (ए) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार को एक बेकाबू टैंकर के एक रेलवे ओवरब्रिज की रेलिंग से टकरा जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर के कौड़ीराम स्थित बैतालपुर डिपो में तेल की आपूर्ति करने के बाद लौट रहा एक टैंकर देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित डूंगरी गांव के नजदीक एक रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान उसके चालक को कथित रूप से झपकी आ गई और टैंकर बेकाबू होकर पुल की रेलिंग से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में टैंकर के क्लीनर रंजीत (18) और उस पर सवार पथरहट गांव निवासी हरिशंकर सिंह (55) की मृत्यु हो गई जबकि टैंकर चालक अनिल प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि गनीमत रही कि टैंकर पुल से नीचे नहीं गिरा वरना और भी लोग हताहत हो सकते थे।

FacebookTwitterWhatsapp