टैंकर से टकराकर बाइक सवार दो किशोरों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

कौशांबी, 13 अगस्त (ए) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो किशोर रविवार की सुबह पानी के खड़े टैंकर से टकरा गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।.

सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया थाना क्षेत्र के निंदूरा गांव निवासी सूरज (15) और शिवचरण (16) आज पूर्वान्ह अपने गांव से बाइक द्वारा सिराथू जा रहे थे।.उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के गरई गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक पानी के टैंकर से उनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp