ट्रक की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौत : पति और बेटा घायल

उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गाजियाबाद (उप्र), 19 जून (ए) गाजियाबाद जिले के वेव सिटी थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी तथा उसका पति और नाबालिग बेटा गंभीर रूप से घायल हो गये।.

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण क्षेत्र) रवि कुमार ने सोमवार को बताया कि अमित कुमार नामक व्यक्ति अपनी पत्नी रंजना और बेटे देवांश (11) के साथ रविवार रात गंगा के बृजघाट पर डुबकी लगाने के बाद मोटरसाइकिल से लौट रहा था।.उन्होंने बताया कि रास्ते में वेव सिटी थाना क्षेत्र में डासना के निकट सड़क के किनारे एक दुकान पर चाय पीने के बाद उनकी मोटरसाइकिल जब शहर की तरफ मुड़ी तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि ट्रक की टक्कर लगने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक के नीचे आ गई।

कुमार के मुताबिक, इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रंजना को मृत घोषित कर दिया।

कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp