ट्रक की टक्कर से नेपाल के बस में सवार 35 श्रद्धालु घायल

बिहार समस्तीपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

समस्तीपुर: 25 अगस्त (ए) बिहार के समस्तीपुर में मुसरीघरारी क्रॉसिंग के पास नेपाल से आ रही एक बस में रविवार की सुबह पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक के टक्कर मार देने से महिलाओं एवं बच्चों समेत कम से कम 35 नेपाली श्रद्धालु घायल हो गए।

समस्तीपुर सदर (एक) अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) संजय कुमार पांडेय ने बताया, ‘‘यह घटना रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर मुसरीघरारी क्रॉसिंग के पास हुई।’’प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेपाल की बस को पीछे से एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद बस पलट गई और कम से कम 35 नेपाली यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बस के अंदर फंसे यात्रियों को बचाया।

सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि केवल दो यात्रियों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया। बाद में इलाज के बाद उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

FacebookTwitterWhatsapp