मुजफ्फरनगर: पांच जुलाई (ए)
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि यह हादसा शनिवार को खतौली मोड़ के पास हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।सीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान आरिफ की पत्नी चांद बीबी (35) और उसके तीन वर्षीय बेटे अली के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।