ट्रक में आग लगने से चालक व खलासी को जिंदा जला

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जयपुर, 20 जून (ए) राजस्थान के टोंक जिले में सोमवार को एक अज्ञात वाहन को टक्कर मारने के बाद ट्रक में आग लग गयी, जिसमें चालक और खलासी (हेल्पर) जिंदा जल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसा घड़ थाना क्षेत्र में कोटा-जयपुर राजमार्ग पर सरोली गांव के पास उस समय हुआ जब बजरी ले जा रहे ट्रक ने एक अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी और उसमें आग लग गई।

देवली के पुलिस उपाधीक्षक सुरेश मेघवाल ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि चालक एवं खलासी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा और दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका।

मृतकों की पहचान सीकर जिले के निवासी ड्राइवर सरदार सिंह (45) और खलासी नागरमल जाट (25) के रूप में हुई है।

FacebookTwitterWhatsapp