ट्रेन में साधुओं के भेष में आंतकियों की अफवाह पर जांच के कारण रेल यात्रा में विलंब हुआ

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

पालघर, 28 अक्टूबर (ए) महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार तड़के पुलिस की एक टीम ने जयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी ली। एक यात्री ने ‘साधुओं’ के भेष में चार आतंकवादियों के ट्रेन में सवार होने की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।.

एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से ट्रेन की तलाशी ली और चार साधुओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया।अधिकारी ने बताया, ”वे (साधु) जयपुर से पालघर के वद्री में स्थित एक आश्रम की अपनी यात्रा कर रहे थे। हम उस यात्री की तलाश कर रहे हैं, जिसने आतंकवादियों के बारे में जानकारी पोस्ट की, जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई और ट्रेन को 10 से ज्यादा मिनट तक रोककर रखना पड़ा।

Facebook
Twitter
Whatsapp