इस घटना से नाराज कांवड़ियों ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर में कथित तौर पर आग लगा दी और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने मामला शांत कर यातायात बहाल करवाया। बताया जाता है कि
शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे कांवड़ियों का एक ग्रुप कछला गंगाघाट से जल लेकर बदायूं की ओर आ रहा था। रास्ते में उझानी कोतवाली के बुटला गांव के पास ये ग्रुप हाईवे किनारे पेड़ के नीचे आराम करने लगा। इसी बीच बदायूं की ओर से कांवड़ियों का दूसरा ग्रुप कछला की तरफ डीजे बजाते हुए जा रहा था।
ट्रैक्टर ट्राली काफी तेज रफ्तार में थी और इसी की चपेट में आकर आराम कर रहे अंकित की मौत हो गई। इसके बाद वहां हालात बेकाबू हो गए। आक्रोशित कांवड़ियों ने दूसरे गुट पर हमला बोल दिया और पहले उनके ट्रैक्टर में जमकर तोड़फोड़ की गई। फिर उसे आग के हवाले कर दिया।आगजनी की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह कांवड़ियों को शांत कराकर आग पर काबू पाया।