ठाणे में लड़की से बलात्कार के आरोप में उत्तर प्रदेश से एक व्यक्ति गिरफ्तार

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ठाणे: सात जनवरी (ए) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक नाबालिग लड़की से कथित बलात्कार के आरोप में उत्तर प्रदेश से 32 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने चार जनवरी को सिद्धार्थनगर जिले में आरोपी को पकड़ा और सोमवार को उसे डोंबिवली पुलिस को सौंप दिया गया।उन्होंने बताया कि आरोपी और 17 वर्षीय लड़की उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के रहने वाले हैं और डोंबिवली (पूर्व) में एक ही इलाके में रहते हैं। पिछले साल अक्टूबर में, व्यक्ति ने कथित तौर पर लड़की को नशीला पदार्थ मिलाकर मिठाई दी थी। मिठाई खाने के बाद लड़की बेहोश हो गई जिसके बाद उसने बलात्कार किया। आरोपी ने कई मौकों पर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया तथा उसे और उसके भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।लड़की ने पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद फरार आरोपी को सिद्धार्थनगर के एक गांव से पकड़ा गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज कर लिया 

FacebookTwitterWhatsapp