डंपर ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कौशांबी,21दिसंबर (ए)। यूपी के कौशांबी जिले के सैनी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे सैनी थाना क्षेत्र के उमरा गेरिया गांव के निवासी सगे भाई उमेश (30) और बउआ (25) तथा उनका साथी आजाद (35) मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।उन्होंने बताया कि रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर टांडा गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

विश्वकर्मा ने बताया कि इस हादसे में आजाद और बउआ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। हादसे के बाद डंपर चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।

FacebookTwitterWhatsapp