Site icon Asian News Service

तमिलनाडु में कोविड-19 के 249 नए मामले आए

Spread the love

चेन्नई, 12 जून (ए) तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 249 नए मामले आए, जिनमें अन्य राज्यों और विदेशों से लौटे 10 मरीज शामिल हैं।

नए मरीजों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,57,382 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 38,025 पर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

पिछले 24 घंटे में 148 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 34,18,025 हो गई है।

एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में वर्तमान में 1,332 उपचाराधीन मरीज हैं। चेन्नई में सर्वाधिक 124 मामले सामने आए, जबकि शेष 18 अन्य जिलों से हैं। राज्य की राजधानी 733 उपचाराधीन मरीजों और कुल 7,53,522 संक्रमितों के साथ सभी जिलों में आगे है।

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 14,065 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 6,67,86,042 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

Exit mobile version