Site icon Asian News Service

ताराचंद छात्रावास को अवैध अंतःवासियों से खाली कराया गया

Spread the love

प्रयागराज, आठ जनवरी (ए)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सोमवार को ताराचंद छात्रावास को अवैध अंतःवासियों से खाली कराया और वैध रूप से रह रहे छात्रों को अन्य छात्रावासों में समायोजित किया। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डाक्टर राकेश सिंह ने बताया कि ताराचंद छात्रावास में कुल 320 कमरे हैं, जिसमें करीब 250 कमरों में अवैध रूप से लोग रह रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी और बाहरी लोग शामिल हैं।उन्होंने बताया कि इस छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे लोगों के कमरों में ताला लगाया जाएगा और 50-55 वैध छात्रों को एक सप्ताह में दूसरे छात्रावासों में स्थानांतरित किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि इस छात्रावास को पूरी तरह से खाली कराने के बाद इसका नवीनीकरण किया जाएगा।

छात्रावास को खाली कराने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कानून व्यवस्था कायम रह सके।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इसी विश्वविद्यालय के पीसी बनर्जी छात्रावास में बम बनाते समय बम फटने से एक छात्र का का हाथ चोटिल हो गया था। इस घटना के बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन, छात्रावासों को अवैध अंतःवासियों से खाली कराने की कार्रवाई में जुटा है।

Exit mobile version