Site icon Asian News Service

तीन किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

गाजीपुर,03 सितम्बर(एएनएस)। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मरदह थाना पुलिस ने
चेकिंग के दौरान जागोपुर तिराहा बाईपास सेकं दो लोगों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त मृत्युन्जय यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी पिंडारी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर के पास से 01 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा व अभियुक्त राजीव यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी ग्राम सिहाचवर कला थाना गढ़वार जनपद बलिया के पास से 01 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा के साथ जागोपुर तिराहा बाईपास से समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेंज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार पाल तथा कान्स्टेबल रंजीत कुमार, राजेश तिवारी, अवधेश कुमार व प्रमोद कुमार सरोज शामिल रहे। .. . .. .. पांच गो वंशीय पशुओं के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर,03 सितम्बर(एएनएस)। अपराधियों की गिरफ्तारी व पशु तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में करण्डा थाना पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच गोवंश व एक नाजायज तमंचा मय जिन्दा कारतस बरामद किया है।
बताया गया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति गायों व बैलों को वध कराने हेतु, पैदल ही करण्डा ताल से सोलापुर की तरफ जा रहे है।ये लोग उन पशुओं को गंगा नदी के किनारे होते हुए बिहार ले जायेगें। प्राप्त जानकारी पर पुलिस टीम
मैनपुर से सलारपुर जाने वाली रोड पकड़ कर सोलापुर प्राथमिक पाठशाला मोड़ पर पहुँची और वहां से वध हेतु ले जा रहे पाँच गो वंश के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जामा तलाशी में उनके कब्जे से एक नाजायज तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुरली पासवान पुत्र स्व0 गनेश पासवान ग्राम लखनचनपुर थाना करण्डा, जितेन्द्र उर्फ करिया चौहान पुत्र साधू चौहान ग्राम आनापुर सरया थाना करण्डा तथा उमेश उर्फ गब्बर राम पुत्र बेचू राम निवासी लखनचनपर थाना करण्डा गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेंज दिया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष करण्डा
अजय कुमार पाण्डेय,उपनिरीक्षक रामाश्रय राय चौकी प्रभारी रामपुरमाझा, उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र चौकी प्रभारी खिजिरपुर,उपनिरीक्षक
सत्यप्रकाश सिंह व शिवपूजन बिंद तथा मुख्य आरक्षी गुलाब प्रसाद सिंह व कृष्णचन्द चौरसिया सहित आरक्षीगण नागेन्द्र कुमार, संजय पाल, रमन कश्यप थाना व अभिषेक कुमार थाना करण्डा गाजीपुर शामिल रहे।


Exit mobile version