तीन ट्रकों की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन घायल

मध्य प्रदेश शाजापुर
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

शाजापुर (मध्य प्रदेश): 16 अगस्त (ए) मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर में शुक्रवार को मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक जानवर से टकराने के बाद तीन ट्रकों के आपस में भिड़ जाने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) टी.एस. बघेल ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब चार बजे मुंबई-आगरा राजमार्ग पर बाइपास के पास हुई, जब सब्जी से लदा एक ट्रक सड़क पर एक जानवर से टकरा गया और दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर भेजा गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करने की कवायद की जा रही है।

Facebook
Twitter
Whatsapp