तीरंदाज कपिल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव

खेल
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पुणे, 30 नवंबर (ए) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को यहां कहा कि तीरंदाज कपिल को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है जो यहां सैन्य खेल संस्थान (एएसआई) में चल रहे मौजूदा राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं।

साइ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उनमें कोई लक्षण नहीं हैं और चिकित्सा टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘वह पृथकवास में थे और शिविर में किसी अन्य के साथ संपर्क में नहीं आये थे। ’’

साइ ने कहा कि कपिल की राष्ट्रीय शिविर के तीरंदाजों के लिये मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार जांच करायी गयी। उन्हें शिविर के पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर परीक्षण करना होता है।

इसके अनुसार, ‘‘कपिल 18 दिन की छुट्टी पर थे और साइ द्वारा बनायी गयी एसओपी के अनुसार शिविर से दोबारा जुड़ने के लिये पहुंचने पर उनकी जांच करायी गयी। ’’

तीरंदाज हिमानी मलिक को इस महीने के शुरू में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था।

इससे पहले भारतीय तीरंदाजी टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद शिविर दो दिन के लिये निलंबित कर दिया गया था।

FacebookTwitterWhatsapp