तेजस्वी ने जदयू नेता पर मानहानि का मुकदमा किया, 12.10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा

उत्तर प्रदेश पटना बिहार
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना: 26 अक्टूबर (ए) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद व प्रवक्ता नीरज कुमार पर मानहानि का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा और 12.10 करोड़ रुपये के हर्जाने के अलावा ‘बिना शर्त सार्वजनिक माफी’ मांगने को कहा।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा भेजे गए आठ पन्नों के नोटिस को दिल्ली की एक विधि फर्म ने तैयार किया है, जिसकी एक प्रति राजद ने सोशल मीडिया पर भी साझा की।राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने जदयू नेता द्वारा लगाए गए आरोपों पर आपत्ति जताई। जदयू नेता ने 21 अक्टूबर को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी पर अपनी आय कम बताने का आरोप लगाया था और इसे ‘वेतन घोटाला’ करार दिया था।तेजस्वी द्वारा भेजे गए नोटिस में आरोपों को ‘तुच्छ’ करार दिया गया और इसका उद्देश्य उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करना बताया गया।नोटिस में तेजस्वी को ‘भारतीय राजनीति का उभरता सितारा’ करार दिया गया।जदयू नेता पर तेजस्वी के पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बारे में टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया गया।नोटिस में टिप्पणी को ‘न केवल अपमानजनक, बल्कि बेहद आपत्तिजनक’ करार दिया गया।

तेजस्वी ने कुमार को 12 करोड़ रुपये हर्जाने और नोटिस की लागत के रूप में 10 लाख रुपये देने को कहा।

इसके साथ ही नोटिस प्राप्त होने के ‘10 दिन के भीतर’ बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगने और ऐसा नहीं करने पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की प्रासंगिक धाराओं के तहत कुमार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp