तेजस्वी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने का वादा किया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पटना: नौ दिसंबर (ए) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को वादा किया कि अगर राजद नीत महागठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को भुगतान की जाने वाली राशि तीन गुना तक बढ़ा दी जाएगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा, “अगर हम (महागठबंधन) अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाते हैं तो 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के माध्यम से 1,500 रुपये प्रति माह दिये जाएंगे।”राजद नेता ने कहा, ‘‘जब भी हमें मौका मिलता है हम अपने वादे पूरे करते हैं। बिहार में वर्तमान में भुगतान किये जाने वाले 400 रुपये प्रति माह बहुत कम हैं।” यादव ने राज्य के लोगों को ‘200 यूनिट मुफ्त बिजली’ देने का वादा किया था, जिसके एक सप्ताह बाद पेंशन राशि बढ़ाने की घोषणा की गयी है।

राजद नेता ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि लोग प्री-पेड मीटर के कारण बिजली के बढ़े हुए बिलों की समस्या से जूझ रहे हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp