Site icon Asian News Service

तेजस्वी यादव का भाजपा पर हमला,बोले- पहले महंगाई डायन थी तो, आज क्या भौजाई लागेली…

Spread the love


मधुबनी, 31 अक्टूबर एएनएस। बिहार में महंगाई को चुनावी मुद्दा बनाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि पहले यह गाना गाते थे महंगाई डायन खाय जात है तो क्या अब भौजाई लागेली?। महंगाई पर नीतीश सरकार और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्याज का दाम सेंचुरी मार रहा है और आलू हाफ सेंचुरी पर है। कहा कि जब प्याज 40 रुपए किलो बिकता था तो बीजेपी वाले प्याज की माला पहनाकर घूमते थे और सरकार को डायन बताते थे। इन दिनों आलू 50 रुपये और प्याज 100 रुपए किलो बिक रहा है तो अब आज कहां गया भाजपा वाला ढूंढो तो। पहले तो गाना गाते थे महंगाई डायन खाय जात है। आज क्या महंगाई भौजाई लागेली बीजेपी के?  पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है। 
तेजस्वी ने सीएम नीतीश को भी निशाना बनाते हुए कहा कि 50 वर्ष की आयु में रिटायर वाले नीतीश सरकार के आदेश को रद्द करके पुराना नियम लागू करेंगे और गरीब का राज बनाएंगे। एनडीए के प्रचार अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है। अकेले डेढ़ दर्जन सभा करते हैं। विरोधियों की नींद उड़ गई है। कहा कि ठेठ बिहारी हैं और हमारा डीएनए भी शुद्ध है। मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि दलितों व पिछड़ों की आवाज को दबाने की साजिश के तहत ही लालू प्रसाद यादव को अब तक जेल में रखा गया है

Exit mobile version