Site icon Asian News Service

तेज बारिश के चलते मकान ढहा, वृद्ध की मौत

Spread the love

छतरपुर, (मप्र) 27 अगस्त (ए) मध्यप्रदेश में छतरपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर चांदला थाना क्षेत्र के भगौरा गाँव में भारी बारिश के कारण बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात एक मकान ढह जाने से 75 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी जबकि एक अन्य बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गये।

चांदला पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया भगौरा में रात को हुई भारी बारिश से कच्चा मकान ढह गया। मकान के मलबे में दबने के कारण राम अवतार पाठक (75) की मृत्यु हो गई और उनके पास दूसरी चारपाई पर सो रहे उनके बड़े भाई हनुमान प्रसाद पाठक (80) गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सिंह ने बताया कि मकान गिरने की आवाज़ सुन कर परिजन उठ गये और आस पड़ोस के लोगों ने मलबे में दबे दोनों भाइयों को बाहर निकाला। इनमें से एक भाई को बचा लिया गया जबकि दूसरे भाई राम अवतार की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

सिंह ने बताया कि तेज बारिश के चलते पूरा गांव तालाब जैसा बन गया है। गांव की गलियों में घुटनों से ऊपर तक पानी बहने लगा और लोगों के घरों में पानी भर गया।

Exit mobile version