तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर महिला और उसके बेटे की मौत, विरोध प्रदर्शन हुआ

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

ठाणे: आठ जनवरी (ए) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में बुधवार सुबह नगर निगम के तेज रफ्तार एक ट्रक से कुचलकर 37 वर्षीय महिला और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान निशा सोमस्कर और उनके तीन वर्षीय पुत्र अंश के रूप में हुई है। व्यस्त सड़क को पार करते समय ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।यह दुर्घटना शिवाजी चौक और दुर्गाडी ब्रिज के बीच व्यस्त मार्ग पर हुई और यह सड़क कल्याण के लालचौकी क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों के आवागमन के लिए जानी जाती है.इस दुर्घटना में संबंधित ट्रक पर कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) के प्रतीक अंकित थे और प्राधिकारियों ने पुष्टि की है कि वाहन का संचालन केडीएमसी की सेवा में किया जा रहा था।

दुर्घटना से स्थानीय लोगों और राजनीतिक प्रतिनिधियों में आक्रोश फैल गया और क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। बाजारपेट पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद ही चालक को हिरासत में ले लिया।

घटना से नाराज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पूर्व विधायक प्रकाश भोईर के नेतृत्व में लालचौकी में विरोध प्रदर्शन किया गया और नगर निगम के अधिकारियों, मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) तथा यातायात पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।

भोईर ने कहा, ‘‘निर्दोष लोगों की यह दुखद मौत अधिकारियों की निष्क्रियता का नतीजा है। तेज रफ्तार वाहन, यातायात के उचित प्रबंधन और हटाए गए ‘डिवाइडर’ ने इस सड़क को मौत के जाल में बदल दिया है।’’

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस तरह की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जवाबदेही तय करने और तत्काल कार्रवाई की मांग की। भीड़ ने सड़क जाम कर दी, जिससे इलाके में घंटों तक यातायात ठप रहा।

Facebook
Twitter
Whatsapp