Site icon Asian News Service

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में पुलिस ने दो माओवादियों को मार गिराया

Spread the love

हैदराबाद, सात मई (ए) छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे तेलंगाना के भद्राद्री-कोठागुडेम जिले के वन क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ में दो माओवादियों को मार गिराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।.

पुलिस के अनुसार, ऐसी पुख्ता सूचना मिली थी कि पुलिस पर हमला करने के इरादे से प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की एक टीम पुट्टपडु वन की ओर जा रही है, जिसके आधार पर विशेष पुलिस दल ने इलाके की घेराबंदी की, तभी माओवादियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।.

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में तलाश अभियान चलाया और इस दौरान घटनास्थल से दो माओवादियों के शव बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि मारे गए माओवादियों में से एक की पहचान चेरला एलओएस (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड) के कमांडर राजेश के तौर पर हुई है, जबकि अन्य की शिनाख्त की जा रही है।

पुलिस ने घटनास्थल से एक एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) और अन्य सामग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान अब भी जारी है।

Exit mobile version