Site icon Asian News Service

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर योजना को 100 दिनों में लागू करेगी: उत्तम रेड्डी

Spread the love

हैदराबाद, 12 दिसंबर (ए) तेलंगाना के नागरिक आपूर्ति मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार 500 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर और धान की खरीद पर किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये अतिरिक्त राशि देने की योजनाओं को 100 दिनों के अंदर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।.

विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करने के बाद, रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम का कुल ऋण 56,000 करोड़ रुपये पहुंच गया है क्योंकि पूर्ववर्ती भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार वित्तीय सहायता विस्तारित करने में नाकाम रही और ब्याज 3,000 करोड़ रुपये पहुंच गया।.उन्होंने कहा कि निगम का 18,000 करोड़ रुपये मूल्य का 88 लाख टन धान मिलों में पड़ा हुआ है और उनसे कोई बैंक गारंटी नहीं मिली है।

रेड्डी ने कहा, ‘‘पिछले साढ़े नौ वर्षों (बीआरएस शासन) के दौरान प्रणालीगत त्रुटियां रही हैं।’’

मंत्री ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के तहत दिया जाने वाला चावल सभी उपयुक्त लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए क्योंकि राज्य और केंद्र गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन-यापन कर रहे लोगों को आपूर्ति करने के लिए प्रति किलोग्राम चावल पर 39 रुपये खर्च कर रहे हैं।

Exit mobile version