तेलंगाना में कोविड-19 के 573 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

हैदराबाद, 13 दिसंबर (ए) तेलंगाना में कोविड-19 के 573 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,77,724 हो गई। वहीं चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,493 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि शनिवार रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार अब तक 2,68,601 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 7,630 लोगों का इलाज चल रहा है।

बुलेटिन में बताया गया कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे ज्यादा 127 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं इसके बाद मेडचल मल्काजगिरि में 67 और रांगारेड्डी में 58 नए मामले सामने आए हैं।

इस अवधि में 47,186 नमूनों की जांच हुई और इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 61,28,703 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य में मृत्य दर 0.53 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 96.71 फीसदी है।

FacebookTwitterWhatsapp