दक्षिणी यूनान द्वीप समूह में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया अंतरराष्ट्रीय May 22, 2025Asia News Service Spread the loveएथेंस: 22 मई (एपी) दक्षिण यूनान के द्वीपों पर बृहस्पतिवार सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र एलाउंडा के 58 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में समुद्र में था। एलाउंडा, क्रीट द्वीप के उत्तरी तट पर स्थित है।