दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों समेत सात लोगों की मौत

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

इस्लामाबाद: एक नवंबर (ए) पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में पांच स्कूली बच्चों और एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

विस्फोट सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर प्रांत के मस्तुंग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक कन्या माध्यमिक स्कूल के पास हुआ।कलात डिवीजन के कमिश्नर नईम बाजई के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि एक मोटरसाइकिल पर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगाया गया था जो पुलिस मोबाइल वाहन के पास फटा।’’बाजई ने कहा, ‘‘अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें पांच स्कूली छात्र भी शामिल हैं।’’

FacebookTwitterWhatsapp