Site icon Asian News Service

दवा और बेड के अभाव में किसी मरीज की जान न जाए : सीएम योगी

Spread the love

ANS NEWS-
लखनऊ, 22 जुलाई (एएनएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दवा और बेड के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए। इसलिए एल-2 और एल-3 अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। सभी अस्पतालों में अतिरिक्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था की जाए। कोविड अस्पतालों में सभी वेंटिलेटरों को चालू रखा जाए। टेलीमेडिसिन व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ऑनलाइन ओपीडी सेवा ‘ई-संजीवनी’ का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ ले सकें।
कंटेनमेंट जोन में कड़ाई से लागू हों प्रतिबंध

मुख्यमंत्री ने बुधवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा में निर्देश दिए कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में विभिन्न गतिविधियों को प्रतिबंधित रखने के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराया जाए। कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री मिलने में असुविधा नहीं होनी चाहिए। विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों आदि में स्थापित कोविड हेल्प डेस्क को सुचारू रूप से चलाया जाए। हेल्प डेस्क में पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर और सैनिटाइजर जरूर होने चाहिए। राज्य सरकार प्रदेश की 23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं देने का काम कर रही है। प्रदेश में एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पताल स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से कोरोना संक्रमितों के उपचार की बेहतर व्यवस्था की जा रही है।

Exit mobile version