दिन-दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

चंडीगढ़, चार जून (ए) पंजाब के मोगा जिले में बधनी कलां के एक बाजार में पांच -छह हमलावरों ने दिनदहाड़े 28 साल के एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को देशराज पर तलवार समेत धारदार हथियारों से वार किया गया और उसके कान एवं गर्दन के पास गहरा जख्म पहुंचा एवं उसके एक पैर में भी चोट आई।

पुलिस के अनुसार, देशराज को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुछ दिन पहले उसकी आरोपियों के साथ किसी मुद्दे पर कहासुनी हुई थी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि देशराज पर हमलावर निर्ममता से हमला कर रहे हैं।

थाना (निहाल सिंह वाला के) प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि तीन हमलावरों की पहचान कर ली गयी है और सभी हमलावरों की धर-पकड़ की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp