दिल्ली के अमर कॉलोनी में दुकानों में आग लगी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दिल्ली, 26 अप्रैल (ए) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में अमर कॉलोनी के मुख्य बाजार में मंगलवार को एक दुकान में आग लग गई और यह अन्य दुकानों में भी फैल गई। दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2.40 बजे आग लगने की सूचना मिली।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘आग भूतल पर एक दुकान से शुरू हुई और अन्य दुकानों तथा एक रेस्तरां में फैल गयी । यह आग इमारत की पहली मंजिल पर स्थित आवास और एक कार्यालय में भी फैल गयी ।’’

उन्होंने बताया कि दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शाम चार बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और आग को ठंडा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

Facebook
Twitter
Whatsapp