दिल्ली के जंतर-मंतर पर 40 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 10 नवंबर (ए)) दिल्ली में सोमवार को जंतर-मंतर पर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक लोकेन्द्र (40) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले का निवासी था। वह जुलाई से ही राष्ट्रीय राजधानी में था और अपनी बहन के लिए अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर रहा था। वह इससे पहले भी इस संबंध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर चुका था।