दिल्ली के द्वारका इलाके में गैराज में लगी आग, 11 कारें जलकर खाक

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: दो अप्रैल (ए) दिल्ली के द्वारका सेक्टर-24 इलाके में बुधवार तड़के एक गैराज में आग लगने से 11 कारें जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के 2.58 बजे द्वारका इलाके के धूलसिरस स्थित एक गैराज में आग लगने की सूचना मिली।डीएफएस के अधिकारी ने कहा, ‘‘आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल नौ गाड़ियां भेजी गईं और अग्निशमन अभियान सुबह 4.05 बजे तक जारी रहा। ’’उन्होंने बताया कि आग में 11 कारें और कुछ कल पुर्जे (स्पेयर पार्ट्स) जलकर खाक हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।