दिल्ली के लाजपत नगर में आंखों के एक अस्पताल में आग लगी राष्ट्रीय June 5, 2024June 5, 2024Asia News Service Spread the love नयी दिल्ली: पांच जून (ए) दक्षिणपूर्व दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को आंखों के एक अस्पताल में आग लग गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।