दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ISIS आतंकी को IED के साथ दबोचा

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

नई दिल्ली,22 अगस्त एएनएस । राजधानी दिल्ली के धौला कुआं में कल देर रात मुठभेड़ के बाद पुलिस ने ISIS के एक आतंकवादी को IED संग गिरफ्तार किया  है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि ISIS ऑपरेटिव को इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई।

स्पेशल सेल की ओर से देर रात गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम अबु यूसुफ है। बताया जा रहा है कि उसके कई साथी भी इस समय राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं। अबु युसुफ अपने साथियों के साथ यहां बड़े हमले की फिराक में था। पुलिस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है। अबु यूसूफ के पास 2 आईईडी और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp