दिल्ली में कोविड-19 के 39 नये मामले सामने आये

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (ए) दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नये मामले सामने आये। राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक संक्रमण दर 0.06 फीसदी है । दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है।

बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,38,556 हो गयी है जबकि 14.13 लाख से अधिक लोग या तो संक्रमण मुक्त हो चुके हैं अथवा यहां से बाहर जा चुके हैं ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 25,085 बनी हुई है। संक्रमण से मौत की दर 1.74 प्रतिशत है।

बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को दिल्ली में 66,278 नमूनों की जांच की गयी थी ।

FacebookTwitterWhatsapp