दिल्ली में कोविड-19 के 48 और मरीजों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (ए) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के कारण 48 और मरीजों की मौत होने से यहां महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,740 हो गया है जबकि 2866 नए मामलों की वजह से संक्रमितों की कुल संख्या 3.06 लाख हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली में 29 सितंबर को भी एक दिन में कोविड-19 से 48 मौत का आंकड़ा सामने आया था जो 16 जुलाई से एक दिन में हुई मौत के लिहाज से सबसे ज्यादा था। 16 जुलाई को दिल्ली में कोविड-19 से 58 मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली में एक दिन पूर्व हुई 49,736 नमूनों की जांच में से 2866 नमूनों में संक्रमण पाया गया ।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक 48 और मरीजों की मौत से प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5740 हो गई है।

बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या शुक्रवार के 21,955 से बढ़कर शनिवार को 22,077 हो गई, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,559 हो गई है।

Facebook
Twitter
Whatsapp