दिल्ली में जोधपुर हाउस के बाहर कुछ लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के वाहन को ‘घेरा’

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (ए) राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर कुछ लोगों ने लुटियंस दिल्ली में जोधपुर हाउस के बाहर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के वाहन को घेर लिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर गहलोत के खिलाफ नारे लगाए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं था, कुछ लोग टिकट बंटवारे के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात कर रहे थे। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।’’

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी। इससे पहले, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर में पार्टी के चुनावी ‘वॉर रूम’ के पास विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें मांग की गई थी कि पार्टी कुछ विधायकों को चुनाव के लिए टिकट न दे।

FacebookTwitterWhatsapp