Site icon Asian News Service

दिल्ली में प्रदूषण प्रभावित 13 स्थानों पर 70 लाख लीटर से ज्यादा पानी का छिड़काव

Spread the love


नयी दिल्ली,22 नवंबर एएनएस । दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाते हुए पिछले 36 दिनों में दिल्ली अग्निशमन सेवा ने प्रदूषण से बेहद प्रभावित 13 क्षेत्रों में 70 लाख लीटर से ज्यादा पानी का छिड़काव किया है ताकि धूल जम सके। इस अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई थी। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में धूल प्रदूषण को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। अग्निशमन विभाग ने बताया कि उनके कर्मी रोजाना दो लाख लीटर से ज्यादा पानी का छिड़काव उन 13 स्थानों पर कर रहे हैं, जिसे दिल्ली सरकार ने बेहद प्रदूषित क्षेत्र बताया है।

ये क्षेत्र जहांगीरपुरी, नरेला, अशोक विहार, विवेक विहार, द्वारका, मुंडका, रोहिणी, वजीरपुर, ओखला, बवाना, आनंद विहार, पंजाबी बाग और आर के पुरम हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दमकल केकुल 15 वाहनों को इन चिह्नित क्षेत्रों में जल छिड़काव के काम में लगाया गया है और कुल 45 कर्मी इस कार्य में जुटे हुए हैं। गर्ग ने बताया कि यह कार्य रोजाना सुबह में दो घंटे और शाम में दो घंटे किया जाता है।

Exit mobile version