Site icon Asian News Service

दिल्ली में बारिश के कारण कई जगह भरा पानी

Spread the love

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (ए) राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक थोड़ा-बहुत पानी भरने की ही शिकायतें मिली हैं और ऐसे स्थानों से पानी निकालने की कोशिश जारी है।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जलभराव की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हैं। ऐसी शिकायतों से प्राथमिकता के साथ निपटा जाएगा।’’

एम्स फ्लाईओवर के नीचे, संगम विहार, किराड़ी सहित कई स्थानों पर पानी भर गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने आगमन की सामान्य तिथि से 16 दिन की देरी से, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंच गया। आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है। आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में छा जाता है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और 29 जून तक देशभर में छा गया था।

Exit mobile version