दिल्ली में भारी बारिश: तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत, 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: दो मई (ए)।) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। खराब मौसम के कारण 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में भी देरी हुई।

दिल्ली में सुबह गरज के साथ भारी बारिश होने एवं तेज हवा चलने के कारण यहां हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन बाधित हो गया और तीन उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया, जबकि 200 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच बारिश के कारण नजफगढ़ के खरकरी नहर इलाके में एक मकान के ढह जाने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मकान ढहने की सूचना मिली।

सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेज हवाओं के कारण द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में बने एक कमरे पर नीम का पेड़ गिर गया, जिससे मकान ढह गया।

उन्होंने बताया कि मलबे में एक महिला, उसका पति और उनके तीन बच्चे दब गए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस और अग्निशमन विभाग की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और जाफरपुर कलां के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया।’’

घटना में ज्योति, आर्यन (सात), ऋषभ (पांच), प्रियांश (सात माह) की मौत हो गई। अजय (30) को सीने और कलाई में मामूली चोटें आईं हैं।

  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट किया, “आज मैंने मजनू का टीला समेत दिल्ली के विभिन्न इलाकों में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। इस समस्या के समाधान के लिए मैं संबंधित अधिकारियों के साथ खुद मौके पर मौजूद हूं। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे दिल्ली में जलभराव वाले स्थानों की पहचान करें और समाधान सुनिश्चित करें।”