कोरोना का कहर:दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 2000 रुपये का जुर्माना

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


नई दिल्ली, 19 नवम्बर एएनएस। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के चलते गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अब राजधानी में मास्क न पहनने वालों से दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। पहले जुर्माना राशि 500 रुपये थी। उन्होंने बताया कि उपराज्यपाल के साथ मिलकर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को जुर्माना देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसके पहले 500 रुपये का जुर्माना लगता था, लेकिन कई लोग अब भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। इसी कारण हम जुर्माने की राशि को बढ़ाकर दो हजार रुपये कर रहे हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग अपने घरों पर धूमधाम से छठ का त्योहार मनाएं लेकिन सार्वजनिक जगहों पर न मनाएं। उन्होंने कहा कि कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। हम भी चाहते हैं कि कोरोना न फैले इसलिए आप लोगों से अनुरोध है कि घर पर ही छठ का त्योहार मनाएं।

FacebookTwitterWhatsapp