दिल्ली में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग से सैकड़ों झुग्गियां खाक, एक की मौत राष्ट्रीय November 8, 2025Asia News Service Spread the loveनयी दिल्ली: आठ नवंबर (ए)) दिल्ली के रोहिणी में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगभग 500 झुग्गियों में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी।