दिल्ली में सिलेंडर विस्फोट में पांच घायल

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (ए) दिल्ली के हरी नगर इलाके में एक घर में खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे इस घटना में घर की दीवार गिर गयी और उसके नीचे दब कर तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गये । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि घायलों में एक महिला और पुरूष के अलावा तीन बच्चे शामिल हैं । उन्होंने बताया कि सबको उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है ।

उन्होंने बताया कि घायल लोग एक ही परिवार के नहीं हैं ।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सिलेंडर में धमाका होने की सूचना सुबह चार बजकर 54 मिनट पर मिली और इसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया ।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को वहां से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया ।

Facebook
Twitter
Whatsapp