दिल्ली में सुबह बारिश होने पर तापमान में आई गिरावट, उमस से मिली राहत राष्ट्रीय July 13, 2024July 13, 2024Asia News Service Spread the love नयी दिल्ली: 13 जुलाई (ए) दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार तड़के बारिश होने के चलते उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट हुई। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है।